Thursday 10 September 2009

असलीयत

पत्ती-पत्ती बिखेर डाली
रंग-ओ-बू को निचोड़ डाला
क्या था दिल में तेरे जालिम
गुल का हश्र ये क्या कर डाला

जिस्म की हरकतों पे हर नजर थी
रूह की ही बस नहीं खबर थी
रंगों में बहते हैं क्या रसायन
कतरा कतरा था टटोल डाला

मेरी मोहब्बत जो है, ख्वाब ख्याली
तेरी दुनियां भी है उम्रों संभाली
मिल के भी कभी, कहां मिलतें है
तेरे जिस्मों का है ढब, अजब निराला


जिसे भी मिला, अनदिखा मिला है
जिसे भी मिला, अनलिखा मिला है
करिश्में हैं ये उस खुदा के जिसने
तुझे बुत बना, मुझे काफिर कर डाला

4 comments:

Vipin Behari Goyal said...

बहुत अच्छा लिखा है

Vinay said...

बेहतरीन कविता है
---
Tech Prevue: तकनीक दृष्टा

Udan Tashtari said...

बढ़िया है. लिखते रहिये.

संजय तिवारी said...

लेखनी प्रभावित करती है.

Post a Comment