Sunday 31 January 2021

गरीबी

गरीबी - एक फैशन. गरीब कब तक दिखेंगे ? गरीबी भौतिक होती है या मानसिक? गरीबी स्वैच्छिक है या विवशता? किताब और रोटी में किताब यदि पहले मिल जाये तो जिंदगी का पहला कायदा सीख लिया जाये। बिना पढ़े निरक्षरता ही नहीं, जीवन में दरिद्रलक्ष्मी भी विस्तार पा जाती है।
गरीबी बहुत बड़े अपराध नहीं करती, बस अपराधों की शुरूआत करती है। अमीरी की कोख से पहला अपराध ही हजार करोड़ डाॅलर से कम का नहीं होता। वह वित्तीय, आर्थिक, भौतिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, मानवता किसी भी श्रेणी की वजह में नहीं समाता।
.
जाग सके तो जाग, गरीब की टेम्पररी झोंपड़ी में, लाल पीली आग...