शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

हम जंगलों का कानून भी भूल गये हैं


सुना है -
जंगलों का भी कोई कानून होता है।
सुना है,
शेर का जब पेट भर जाये,
वो हमला नहीं करता।

सुना है -
हवा के तेज झोंके,
जब दरख्तों को हिलाते हैं,
तो मैना अपने घर को भूल कर,
कौवै के अंडों को,
परों में थाम लेती है।

सुना है -
किसी घोंसले से
जब किसी चिड़िया का बच्चा गिरे तो
सारा जंगल जाग जाता है।

सुना है -
कोई बाँध टूट जाये,
बाढ़ सी आये
तो किसी लकड़ी के तख्ते पर
गिलहरी, साँप, चीता और बकरी साथ होते हैं

सुना है जंगलों का भी कोई कानून होता है।

ओ परम शक्तिवान परमात्मा हमारे देश में भी,
अब जंगलों का कोई कानून कायम कर।


(यह कविता हमारी नहीं है, पर बेहतरीन है)

4 टिप्‍पणियां:

Arshia Ali ने कहा…

इस बेहतरीन कविता को हम तक पहुंचाने का शुक्रिया।
--------
स्त्री के चरित्र पर लांछन लगाती तकनीक
चार्वाक: जिसे धर्मराज के सामने पीट-पीट कर मार डाला गया

M VERMA ने कहा…

बेहतरीन रचना

vandana gupta ने कहा…

wakai behtreen kavita hai.........bahut hi sashakt.......shukriya padhwane ke liye.

रंजीत/ Ranjit ने कहा…

kash ! ham bhee maina, shair, bhed yaa bakree-kutte hote !
tab itna tees,itnee khalees to nahin hota
apne hone par

bahut umda... salam

एक टिप्पणी भेजें