यूं तो मुझको कोई गम न था, क्यों याद तुम्हारी आती रही
कोई आग सी दिल में दबी-दबी, आहों की हवा सुलगाती रही
जब भी तेरा नाम सुनाई दिया, इस दुनियां की किसी महफिल में
कई दिन तक, फिर इन आंखों में, तस्वीर तेरी लहराती रही
छोड़ू ये शहर, तोड़ूं नाते, जोगी बन वन - वन फिरता रहूं
कहीं तो होगा विसाल तेरा, उम्मीद ये दिल सहलाती रही
कई बार मेरे संग हुआ ऐसा, कि सोते हुए मैं उठ बैठा
मैं तुमसे मिन्नतें करता रहा, तुम खामोश कदम चली जाती रहीं
तेरा मिलना और बिछड़ जाना, इक ख्वाब सा बनकर रह गया है
तेरे होने, न होने की जिरह, ता जिंदगी मुझे भरमाती रही
9 टिप्पणियां:
तेरा मिलना और बिछड़ जाना, इक ख्वाब सा बनकर रह गया है
तेरे होने, न होने की जिरह, ता जिंदगी मुझे भरमाती रह
वाह बहुत खूब बधाई
bahut hi sundar khyalon se saji rachna.
छोड़ू ये शहर, तोड़ूं नाते, जोगी बन वन - वन फिरता रहूं
कहीं तो होगा विसाल तेरा, उम्मीद ये दिल सहलाती रही
कई बार मेरे संग हुआ ऐसा, कि सोते हुए मैं उठ बैठा
मैं तुमसे मिन्नतें करता रहा, तुम खामोश कदम चली जाती रहीं
Bahut khoob, Sundar bhaav !
तेरा मिलना और बिछड़ जाना, इक ख्वाब सा बनकर रह गया है
LAJAWAAB RACHNA
जब भी तेरा नाम सुनाई दिया, इस दुनियां की किसी महफिल में
कई दिन तक, फिर इन आंखों में, तस्वीर तेरी लहराती रही
.............................
कई बार मेरे संग हुआ ऐसा, कि सोते हुए मैं उठ बैठा
मैं तुमसे मिन्नतें करता रहा, तुम खामोश कदम चली जाती रहीं......ek pyaar, ek nirvikaar......zindagi yun kuch samjhati hi hai
वाहवा.... सुंदर रचना..
यूं तो मुझको कोई गम न था, क्यों याद तुम्हारी आती रही
कोई आग सी दिल में दबी-दबी, आहों की हवा सुलगाती रही
ववाह...वाह .....मर्ज़ कुछ नया सा है ......!!
जब भी तेरा नाम सुनाई दिया, इस दुनियां की किसी महफिल में
कई दिन तक, फिर इन आंखों में, तस्वीर तेरी लहराती रही
सिर्फ कई दिन तक.......? अच्छा है आगे का रस्ता तो साफ है ......
छोड़ू ये शहर, तोड़ूं नाते, जोगी बन वन - वन फिरता रहूं
लाजवाब आइडिया ...कपडे भिजवा दूँ .....??
कमेन्ट पर मत जाएँ नज़्म बहुत ही बढ़िया है .....!!
तेरे होने, न होने की जिरह, ता जिंदगी मुझे भरमाती रही yah pankti behad achछ्ee lagee
जब भी तेरा नाम सुनाई दिया, इस दुनियां की किसी महफिल में
कई दिन तक, फिर इन आंखों में, तस्वीर तेरी लहराती रही
bahut achhaa...
sundar rachnaa .
एक टिप्पणी भेजें