Friday 14 November 2008

कि हम जिन्दा है.....

घर ही नहीं
रोज़ झाडू पोंछा लगाना चाहिए
अक्ल के तहखानों में

जरा मुश्किल है
क्यों कि हर दिन
हम बे खबर होते हैं
रात आती है aन्धेरा होता है
और
रोज़ बन जाते है
नए तहखाने

रोज़ ८ - १० घंटे घर के बाहर भी बिताना जरूरी है
कि हमें खबर रहे
अब हम पत्थर के जन्म को
पार कर आये हैं
और चल फिर सकतें हैं
चाँद तक

हर घडी याद रहना चाहिए
कि हम जिन्दा है
आदमी हैं
और होश रखते है

और खुदा आकाश में ही नहीं
हमारी जड़ों में भी है

5 comments:

अभिषेक मिश्र said...

हर घडी याद रहना चाहिए
कि हम जिन्दा है
आदमी हैं
और होश रखते है
खूब लिखा है आपने. निरंतरता बनाये रखें. स्वागत अपनी विरासत को समर्पित मेरे ब्लॉग पर भी.

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

narayan narayan

Amit K Sagar said...

Very Nice. ब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है. खूब लिखें, खूब पढ़ें, स्वच्छ समाज का रूप धरें, बुराई को मिटायें, अच्छाई जगत को सिखाएं...खूब लिखें-लिखायें...
---
आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित हैं.
---
अमित के. सागर
(उल्टा तीर)

दिगम्बर नासवा said...

हर घडी याद रहना चाहिए
कि हम जिन्दा है
आदमी हैं
और होश रखते है

और खुदा आकाश में ही नहीं
हमारी जड़ों में भी है

very well said.
Regards

Balvinder Balli said...

Ajee kyaa baat hai apki rachnayon mein. Itnee gahree baat kitnee asaani sey kah jaatey hain aap.

Shabbash. Likhtey rahiye

Post a Comment