गुरुवार, 18 जून 2015
यूं ही
वादे और कसमें आकाश में चमकते उन सितारों जैसे होते हैं. वो उतने ही ज्यादा चमकते हैं जितनी गहरी काली रात होती है.
God's promises are like the stars; the darker the night the brighter they shine. ~David Nicholas
दुनियां में सभी जगह राजनीतिज्ञ एक से होते हैं. वह वहां भी पुल बनाने का वादा करते हैं जहां कोई नदी ही नहीं होती.
Politicians are the same all over. They promise to build bridges even when there are no rivers. ~Nikita Khrushchev
पता भी नहीं चलता कि कब कोई वादा या वचन, धमकी में बदल जाता है।
When did the future switch from being a promise to being a threat? ~Chuck Palahniuk
एक विज्ञापन का पहला नियम यह है कि किसी पक्के वादे से पूरी तरह बचा जाये ओर एक खूबसूरत भ्रामक सुखद दृश्य प्रस्तुत किया जाये।
The very first law in advertising is to avoid the concrete promise and cultivate the
delightfully vague. ~Bill Cosby
वादा और एक बड़ा वादा, बस यही एक विज्ञापन की जान होता है.
Promise, large promise, is the soul of an advertisement. ~Samuel Johnson
संकल्प, वादा या कसम... ये बातें इस बात का सुबूत हैं कि आप कुछ समझ पाने या कर पाने में असमर्थ हैं।
Better break your word than do worse in keeping it. ~Thomas Fuller
जो वचन आपने दिया है उसे तोड़ देना इससे बेहतर है कि उसे निभाने के चक्कर में आप सत्यानाश के मार्ग पर चले जायें।
A promise is a comfort for a fool. ~Proverb
एक वचन, शपथ या वादा, अनेक मूर्खताएं करने की सुविधा मात्र है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)